जांजगीर चांपा : 2 अक्टूबर बुधवार को जांजगीर-चांपा जिला बलौदा में स्थित माता रानी की मंदिर सराई श्रृंगार में भाजपा महिला प्रकोष्ठ के युवती और महिलाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पूरा सराई श्रृंगार मंदिर परिसर मैदान में वृक्षारोपण कर अपने आत्म विश्वास को ऐसे ही बनाए रखने की संकल्प ली।
और प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत सभी दुकानों में जाकर प्लास्टिक का उपयोग ना करें का समझाइश देकर कपड़ा का थैला लोगों को उपयोग करने समझाइस दिया गया और पूरा सराई श्रृंगार मंदिर परिसर में जितने भी दुकानदार दुकान लगाए हैं उन लोगो ने बहुत खुश होकर धन्यवाद दिए।
वृक्षारोपण के कार्यक्रम में उपस्थित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कि महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।