9 साल से जुड़वा भाई का फायदा उठाकर दे रहा था धोखा, ऐसे चकमा खा जाती थी पुलिस

भिलाई. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई (Bhilai) से अनोखा मामला सामने आया है. अपराध की ये कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं.  9 सालों से चकमा दे रहे ठग को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का जुड़वा भाई भी है. इसीका फायदा उठाकर ये अपराध करके मौके से भाग जाता था. पुलिस जब तलाश करती थी तो उसका भाई पकड़ में आता था. पुलिस इसकी तलाश करती रही और अंत में उसके साले के बयानों को आधार बनाकर गिरफ्तार की.

 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी राम सिंह पोरते ने पुलगांव थाना क्षेत्र में हेल्थ वर्कर सुभद्रा से 2 लाख की ठगी की थी. सुभद्रा के साथ जड़ी बुटी-झाड़फूंक से बीमारी और भूत प्रेत की बाधा दूर करने के नाम पर ठगी हुई. पीछेगांव में रहने वाली 35 साल की सुभद्रा ने इस मामले में राजनांदगांव के बोरी के रहने वाले राम सिंह पोरते, उसके साथी राजमल नेताम, सौरांग सिंह और राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. सुभद्रा ने पुलिस को बताया था कि उसकी मुलाकात आरोपियों से जुलाई 2012 में हुई थी. आरोपियों ने उसकी बीमारी ठीक करने के नाम पर लाखों रुपए की जड़ी बुटी दी थी. सुभद्रा ने पुलिस को बताया कि इन जड़ी-बूटियों से जब आराम नहीं मिला तो उसने आरोपियों से दोबारा संपर्क किया. लेकिन, तब वे भाग चुके थे. पुलिस ने इस मामले में राजमल, राहुल और सौरांग सिंह को 2012-2015 के बीच गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य आरोपी राम सिंह फरार था.

पुलिस ने बताया कि जगह-जगह तलाश करने के बाद पुलिस भाठेगांव भी पहुंची थी. लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ. पुलिस जब भी ठिकाने पर जाती हर बार आरोपी का भाई लक्ष्मण मिल जाता. हालांकि, राम रहता वहीं था, लेकिन सामने नहीं आता था. पूछताछ में लक्ष्मण भी पुलिस को भ्रमित करता था. इस बीच पुलिस ने आरोपी राम के साले से कड़ी पूछताछ की. इस पूछताछ में वह टूट गया और राम का सही ठिकाना बता दिया. पुलिस ने फिर आरोपी को राजनांदगांव के बोरी गांव से गिरफ्तार किया.

 

इस तरह फंसाया बीमारी महिला को

 

पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों की मुलाकात 2012 में भाठेगांव में हुई थी. मास्टरमाइंड राम था. बाकी तीनों ठग लोगों को राम को ही अपना गुरू बताते थे. उसके बाद उनकी राम से मुलाकात करवाते थे. इस दौरान वे हेल्थ वर्कर सुभद्रा के काका ससुर से मिले. काका ससुर ने उन्हें इलाज के लिए तीस हजार रुपए दे दिए. आरोपियों ने जब सुभद्रा का चेकअप किया तो उसे बताया कि उसकी तबियत हमेशा इसलिए खराब रहती है, क्योंकि उस पर भूत प्रेत का साया है. इस तरह वह इन आरोपियों के झांसे में आ गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *