नई दिल्ली। आज के समय में लगभग हम सभीgoogle mapsका इस्तेमाल करते ही हैं। इसका इस्तेमाल दुनियाभर में कई यूजर्स द्वारा किया जाता है। यह एक ऐसी ऐप है जिसके जरिए आप कहीं भी पहुंच सकते हैं। चाहें आपको दो किलोमीटर दूर जाना हो या फिर 200 किलोमीटर दूर, यहां आपको हर रास्ते की जानकारी मिल जाती है। कहां मुड़ना है, कहां सीधा चलना है जैसे इन्स्ट्रक्शन यहां बताए जाते हैं जिससे आप अपने डेस्टीशन पर पहुंचते हैं। वैसे तो यह एक बेहद मददगार ऐप है लेकिन पिछले कुछ दिनों में यूजर्स को इस ऐप में दिक्कत समझ आई है।
Google Maps में आ रही ये दिक्कत:
इस ऐप को लेकर कई यूजर्स ने शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें अचानक से ही Google Maps पर किसी और भाषा में इन्स्ट्रक्शन्स सुनाई देने लगे। ऐसा तब भी देखा गया जब उन्होंने Google Maps की सेटिंग्स में कोई बदलाव नहीं किए थे। लोगों को अचानक से ही भारतीय मूल भाषा सुनाई देने लगी।
कई मामलों में ऐसा हुआ कि जब यूजर्स Google Maps का इस्तेमाल कर रहे थे तब उन्हें अचानक से कोई अलग आवाज सुनाई देने लगी। कई यूजर्स को पुरुष की आवाज तो कई को महिला की आवाज सुनाई दी। सिर्फ यही नहीं, कई लोगों ने इस दौरान एक भारतीय महिला की आवाज को भी नोटिस किया। सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि कुछ लोगों ने पर्शियन भाषा के लहजे को भी सुना।
भाषा और लहजे के अलावा भी एक परेशानी यूजर्स को दिखाई दी। यूजर्स इस एप में नेवीगेशन की डिफॉल्ट आवाज को बदल नहीं पा रहे थे। वहीं, एक यूजर ने यह भी कहा कि पूरी ड्राइव के दौरान तो एक ही आवाज सुनाई दी। लेकिन किसी एक खास इन्स्ट्रक्शन के लिए आवाज ऑटोमैटेकिली ही बदल जाती थी।
क्या है Google का कहना:
जब इस परेशानी का पता Google को चला कि तो उन्होंने कहा कि वो जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालेंगे। बता दें कि जब एक यूजर ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी तो कंपनी ने रिप्लाई में कहा कि वो जल्द ही इस बग को दूर कर देगी। देखा जाए तो कंपनी को जल्द से जल्द इस परेशानी का सामाधान निकालना होगा जिससे यूजर्स को इस तरह की दिक्कत का सामना दोबारा न करना पड़ें।