रायपुर : प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज रायपुर के सेजबहार में प्लास्टिक बैग के विकल्प के रूप में इको फ्रैंडली बैग बनाने वाली फैक्ट्री का फीता काटकर उद्घाटन किया। रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा के द्वारा पाम्पलेट का विमोचन किया गया।
उद्योग मंत्री श्री लखमा ने सेजबाहर में स्थापित इकाई का निरीक्षण कर सभी को कम्पोस्टेबल बैग का उपयोग करने की सलाह दी और कहा कि यह पर्यावरण के अनुकूल है। इसके उपयोग से एक स्वच्छ छत्तीसगढ़ के निर्माण की तरफ छोटा सा योगदान है। इस अवसर पर सीएसआईडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं संबंधित इकाई के डायरेक्टर आदि उपस्थित थे।