अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कॉलर आईडी ऐप Truecaller को टक्कर देने के लिए भारत में निर्मित कॉलर आईडी ऐप का प्रमोचन किया गया, इस स्वदेशी कॉलर आईडी ऐप का नाम LegendCall है। LegendCall ऐप को भारत सरकार की स्टार्टअप इंडिया योजना के अंतर्गत बेंगलूर के इजीनियरो कि टीम द्वारा सृजन किया गया है।
भारतीय इंजीनियरो द्वारा भारत में विकसित व निर्मित कॉलर आईडी LegendCall ऐप कि सम्पूर्ण विशेषताएं यहां जानिए –
LegendCall सबसे सुरक्षित ऐप है। इसमें उपयोगकर्ता से सम्बंधित जानकारी को, किसी से साझा नहीं किया जाता है।
इसमें आपके कॉल रिकॉर्ड्स, संदेशों या कॉन्टैक्ट्स की जानकारी को किसी के साथ साझा नहीं किया जाता, सभी डाटा को गोपनीय रखा जाता है।
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एक फ्री ऐप है। बता दें कि अभी तक यह ऐप 40,000 से अधिक बार डाउनलोड की गई है।
प्रमोचन के कार्यक्रम के दौरान LegendCall के निर्देशक ने बताया कि अन्य कॉलर आईडी ऐपस् कि तरह LegendCall किसी भी यूजर का डाटा जैसे काल लॉग्स व यूजर कॉन्टैक्टस अपने सर्वर पर अपलोड नहीं करता है। LegendCall में यूजर की प्राइवेसी का खासतौर से ध्यान रखा गया है।
LegendCall कॉलर आईडी ऐप की मुख्य विशेषताएं
स्मार्ट कॉलर आईडी
सबसे उन्नत कॉलर आईडी सुविधा आपको कॉल प्राप्त करने से पहले यह पहचानने देती है कि आपको कौन कॉल कर रहा है। यह कॉलर नाम के साथ अधिकांश अज्ञात इनकमिंग कॉलों की पहचान कर सकता है। आप तुरंत कॉलर विवरण प्राप्त कर सकते हैं और यह भी तय कर सकते हैं कि कॉल का उत्तर देना है या नहीं।
संरक्षित और सुरक्षित
LegendCall आपकी गोपनीयता को किसी भी चीज़ से ऊपर महत्व देते हैं; इसलिए LegendCall आपसे कोई जानकारी एकत्र या रिकॉर्ड नहीं करते हैं या कॉल इतिहास रिकॉर्ड नहीं करते हैं।
उन्नत स्पैम डिटेक्शन और अनस्पैम
स्पैम कॉल करने वालों और किसी भी नंबर को एक पेज से वन-टच से ब्लॉक करें। स्पैम या अनस्पैम स्पैमर, रोबोकॉल और अवांछित संपर्कों को स्पैम ब्लॉकलिस्ट में जोड़ें
उन्नत कॉल ब्लॉकिंग और अनब्लॉकिंग
हम जानते है की जब आप कुछ महत्वपूर्ण काम कर रहे होते हैं, तो आपको जब उस समय स्पैमर या टेलीमार्केटर्स ऐसी कॉल करते है जिसमे आपकी कोई रूचि नहीं होती है तो आप कितना परेशान हो जाते है उस समय आप चाहते है की आप को किसी तरह इन फेक कॉल्स का समाधान मिल सके. हम LegendCall ऐप के माधयम से आपको इसका सम्पूर्ण समाधान दे सकते है. यह एप आप को टेलीमार्केटर्स, रोबोकॉल्स, स्कैमर, धोखेबाजों,जैसे कॉल को एक साथ ब्लॉक करने में मदत करता है.|
यूजर से उसकी निजता का अधिकार नहीं छिनना चाहिए। इस ऐप का सारा डाटा एनक्रिप्टेड फॉर्मैट्स में ही स्टोर होता है। यह मेड इन इंडिया ऐप है। इसे पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है। इसका कोई सर्वर देश के बाहर नहीं है। साथ ही इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का कोई भी डाटा एक्सेस नहीं किया जाता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि LegendCall यूजर्स के लिए एकदम सुरक्षित है।
क्या था ऐप को बनाने का उद्देश्य: Director ने यह भी बताया कि LegendCall को बनाने के पीछे जो उद्देश्य था वो भारत का अपना कॉलर आईडी ऐप पेश करना था। ऐसा इसलिए क्योंकि प्राइवेसी के चलते कुछ ही समय पहले भारतीय सेना ने Truecaller को प्रतिबंधित कर दिया था। कहा जा रहा था कि इस ऐप में स्पाईवेयर हो सकता है। भारतीय सेना ने अपने जवानों से यह कहा था कि वो सभी अपने फोन्स से TrueCaller ऐप को तुरंत डिलीट कर दें।
LegendCall की टीम को लगा कि इस समय कॉलर आईडी के मामले में गैर-भारतीय ऐप काफी ज्यादा हैं जिन पर शायद पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता है। ऐसे में भारतीय ऐप को पेश किया जाना भी उतना ही जरूरी है। क्योंकि भारत की ऐसी कोई भी ऐप नहीं है। LegendCall को TrueCaller की टक्कर में तैयार किया गया है जिसमें उतने ही फीचर्स दिए गए है जितने दूसरी ऐप्स में दिए गए हैं।
LegendCall को केवल हिंदी या इंग्लिश में ही नहीं बल्कि कई भाषाओं में पेश किया जायेगा। ऐसा करने से यूजर्स अपनी सुविधानुसार किसी भी भाषा में इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर LegendCall ऐप के कॉम्पेटीटर्स की बात की जाए तो इसमें Whoscall (Taiwan), Hiya (USA), Showcaller (Taiwan) और Mr. Number (USA) शामिल हैं। ऐसे में इस कैटैगरी में इनके साथ खड़ी होने वाली भारतीय ऐप LegendCall है।
LegendCall कॉलर आईडी ऐप क्यों चुनें?
वन-टच स्पैम डिटेक्शन और कॉल ब्लॉकिंग जैसी उन्नत सुविधा ।
कौन कॉल कर रहा है यह जानने के लिए अज्ञात फोन नंबर के कॉल विवरण देखने के लिए स्मार्ट और शक्तिशाली नंबर डेटाबेस।
आप इस ऐप का उपयोग निशुल्क रूप से कर सकते है।
नो-विज्ञापन या अवांछित पॉप-अप।
स्कैन करें और अपने कॉल इतिहास की पहचान करें।
सुरक्षित और इस्तेमाल में आसान।
यह ऐप सभी कॉल्स को सपोर्ट करता है ड्यूल हो या सिंगल सिम।
LegendCall ऐप को डाउनलोड करें