छत्तीसगढ़ में सिंहदेव के करीबी कांग्रेस सचिव पर केस, पार्टी बोली- बघेल के पापा भी गए थे जेल

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस सचिव पंकज सिंह के खिलाफ पुलिस ने एक मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी करने और दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि पंकज सिंह ने छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में एक मेडकल स्टाफ के साथ बदसलूकी की है मामले की जांच करने के बाद ही उनके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने पंकज सिंह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किये हैं.

रायपुर में पुलिस ने कांग्रेस सचिव व सिंहदेव के करीबी पंकज सिंह के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज का मामला दर्ज किया है. पंकजज सिंह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर पार्टी के कई नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय पने समर्थकों के साथ थाने में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और कहा है कि पंकज सिंह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई कुछ लोगों के कहने पर की गई है. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि हमें 19 सितंबर को एक घटना के बारे में शिकायत मिली.

एक मरीज जो CIMS में रेडियोलॉजी परीक्षा देने आया था और किसी कारण से मशीन खराब हो गई थी. तकनीकी खराबी के कारण देरी होने से मरीज ने पंकज सिंह को फोन किया, अस्पताल पहुंचने के बाद पंकज सिंह देरी से चिढ़ गए और रेडियोग्राफर तुला टांडे के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. टांडे ने अदले दिन थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन मारपीट का यह मामला 18 सितंबर का है.

पुलिस का कहना है कि पंकज सिंह के खिलाफ सीसीटीवी कैमरे में वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की गई है. पूरी जांच होने के बाद पंकज सिंह को गिरफ्तार किया जायेगा. वहीं विधायक शैलेश पांडेय का ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि पुलिस के पास पंकज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने का कोई जवाब नहीं है. क्या वे हमारे खिलाफ मामले दर्ज कर रहे हैं क्योंकि हम सिंह देव के करीबी हैं? पिछले साल भी पुलिस ने सिर्फ गरीबों की मदद करने के लिए मुझ पर मामला दर्ज किया था और अब सिंह को निशाना बनाया गया इन सवालों का जवाब दिया जाना चाहिए.

पंकज सिंह के विवाद पर कांग्रेस के राज्य संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह कानून तोड़ने का मामला है. हम एक ऐसे राज्य में रह रहे हैं जहां सीएम के पिता को भी पुलिस ने बुक किया था क्योंकि उन्होंने एक बयान दिया था जो एक विशेष समुदाय के खिलाफ है. सिंह की गिरफ्तारी का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और कानून को अपना काम करने देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *