अब बस थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाकात होने वाली है। इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। व्हाइट हाउस में इस मुलाकात को लेकर यहां लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मुलाकात से पहले अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं और इस दौरान दोनों नेताओं के कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला, आर्थिक सहयोग व अफगानिस्तान सहित प्राथमिकता वाले कई मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है।
दोनों नेताओं की पहले भी मुलाकात हुयी है लेकिन उस समय बाइडन देश के उपराष्ट्रपति थे और जनवरी में अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है जब बाइडन और मोदी की मुलाकात होगी।
20:23 PM- इस मुलाकात से पहले भारतीय समुदाय के नागिरक व्हाइट हाउस के बाहर जमा हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दि्वपक्षीय मुलाकात के लिए थोड़ी देर में यहां पहुचने वाले हैं। जो तस्वीरें वहां से सामने आ रही हैं उसमें लोग व्हाइट हाउस से कुछ दूरी पर खड़े हैं और पीएम का इंतजार कर रहे हैं।
वॉशिंगटन डीसी में लोगों की बेकरारी देखते बन रही है। लोग हाथ में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति का पास्टर लेकर वहां जमा हैं। पीएम मोदी के समर्थकों का कहना है कि हम यहां पीएम मोदी के स्वागत के लिए जमा हैं।