फेसबुक पर युवक के प्यार में फंसी महिला, अश्लील तस्वीरों की आड़ में लाखों हड़पकर भी फोटो बेटी-दामाद को भेजी

रायपुर। रायपुर के डीडी नगर निवासी एक महिला फेसबुक के जरिए झांसेबाज युवक के प्यार में पड़ गई। अपने जाल में फांसकर युवक ने मिहला से लाखों रुपये ऐंठ लिए। अब महिला ने पुलिस में एफआईआर कराई है। महिला ने पुलिस को बताया है कि आरोपी युवक से वो बीते 3 सालों से फेसबुक पर बातें कर रही थी। युवक ने अपना नाम सूरज चौरसिया बताया था। ये भी बताया कि वो अहमदाबाद की आलोक टेक्सटाइल्स कंपनी में काम करता है। युवक ने अपनी मीठी बातों में महिला को फंसा लिया। महिला भी युवक पर काफी भरोसा करने लगी। इस साल लॉकडाउन के वक्त सूरज ने महिला ने नौकरी लगवाने की मांग की और रायपुर में मिलने आ गया। इसके बाद महिला ने सूरज का रायपुर में रहने का इंतजाम कर दिया और नौकरी लगवाने की कोशिश करती रही। इस दौरान दोनो की मुलाकातें होती रहीं। 18 जुलाई को युवक ने महिला को कॉल किया और रुपए मांगे। महिला ने आनाकानी की तो युवक ने कह दिया कि अगर पैसे नहीं दिए तो वो उसे बदनाम कर देगा। युवक ने एक मोबाइल फोन भी मांगा। महिला ने दावा किया कि डरकर उसकी ये मांग पूरी कर दी। इसके बाद वो युवक रायपुर से अहमदाबाद भाग गया। सूरज ने 20 अगस्त को फिर से महिला को कॉल किया और कहा कि उसे रुपए दे, वरना वो महिला की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करेगा और उसके रिश्तेदारों को भी भेज देगा। महिला ने इसके बाद 3 लाख रुपए युवक को फोन पे के जरिए भेजे। इसके बाद भी बदमाश ने महिला की अश्लील तस्वीरें उसकी बेटी और दामाद को भेज दीं। परिवार में इस FB वाली दोस्ती का खुलासा हुआ। युवक को जो फोन महिला ने दिया था, उसमें महिला के रिश्तेदारों के नंबर आरोपी को मिल गए थे। परिवार के सामने ये बात आने पर अब महिला ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। महिला की शिकायत पर रायपुर की पुलिस फरार आरोपी का पता लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *