रायपुर। चंदखुरी के कौशल्या माता मंदिर में 3 दिनों का बड़ा आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवरात्रि के पहले दिन यानी 7 अक्टूबर को राम मंदिर परिसर के विकास परियोजना के तहत मंदिर के जीर्णोद्धार एवं मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में तय हुआ कि 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक कौशल्या माता मंदिर परिसर में प्रवचन और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने राम कथा के लिए ख्याति प्राप्त प्रवचन कर्ता और भजन गायकों को आमंत्रित करने को कहा है। इस आयोजन की व्यवस्था पर्यटन विभाग को करनी है। वही, दिन में स्थानीय मानस मंडलियों की प्रस्तुति होगी, वहीं शाम को प्रवचन और भजन संध्या का आयोजन किया जाना है।
भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा
लगी पर्यटन विभाग के मुताबिेक कौशल्या माता मंदिर के जीर्णोद्धार एवं परिसर के सौंदर्यीकरण के प्रथम एवं द्वितीय चरण का कार्य पूरा हो चुका है। मंदिर के तालाब फूलों से सजा कर सुंदर बनाया गया है। दर्शन करने के लिए नया पुल बनाया गया है। मंदिर के सामने भक्तों के एक बड़ा सा स्थान बनाया गया हैं, जहां से मां के दर्शन व पूजा कर सकते हैं। पर्यटन सचिव ने बताया, मंदिर के प्रवेश द्वार पर विशाल गेट बनाया गया है। भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। मंदिर परिसर में लैंड स्केपिंग की गई है। VIP लाउंज बनाया गया है।