रायपुर, लोकसभा निर्वाचन की मतगणना के संबंध में आज यहां राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाऊस के आडिटोरियम में रायपुर लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारी और कलेक्टर डाॅ. बसवराजु एस., बलौदाबाजार भाटापारा जिले के कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में सहायक रिटर्निंग आॅफिसर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स को मतगणना की बारिकियों से अवगत कराया गया। लोकसभा निर्वाचन के तहत आगामी 23 मई को शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज, ई-ब्लाॅक सेजबहार, रायपुर में मतगणना का कार्य संपन्न होगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से आए स्टेट मास्टर ट्रेनर्स ने मतगणना के दौरान इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट से वोटो की गिनती, सारणीकरण व उसकी डेटा एन्ट्री, मतगणना के लिए प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था, गणनाकर्मी और गणना अभिकर्ता की नियुक्ति, डाक मतपत्रों की गणना, प्रमुख वैधानिक प्रावधान, मतगणना केन्द्रों में आधारभूत संरचना की व्यवस्था, परिणामों की घोषणा और अनुगामी कार्यवाही तथा मतगणना पूरी होने के बाद ईवीएम और निर्वाचन सामग्रियों को सील करने के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
मतगणना हाॅल में मोबाइल फोन रहेगा प्रतिबंधित
मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि मतगणना केन्द्र में मतगणना कार्य में नियुक्त गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायक, आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, अभ्यर्थी, उनके मतदान अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता जारी प्रवेश पत्र के साथ ही प्रवेश कर सकेंगे। गणना हाॅल में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना में तैनात किए जाने वाले मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वरों की टेबलों में तैनाती का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में रेण्डमाईजेशन किया जाएगा। सभी गतिविधियों की अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी करायी जाएगी। मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती शुरू होगी और उसके ठीक 30 मिनट बाद अर्थात् 8.30 बजे से ईवीएम के वोटो गिनती प्रारंभ हो जाएगी। आयोग द्वारा प्रदत्त प्राधिकारपत्रधारी मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना केन्द्र में एक मीडिया सेंटर भी होगा, यहां वे अपने मोबाइल फोन रख सकेंगे। प्रशिक्षण में मतगणना केन्द्रों में दूरसंचार, इंटरनेट, विद्युत, जनरेटर, पेयजल व्यवस्था, परिणामों की घोषणा के लिए लाउड स्पीकर, आपात चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशामक यंत्र तथा कानून व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।