नई दिल्ली: आज 2 अक्टूबर (2 Octorber) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti 2021) है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी आज कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी ग्राम पंचायतों और जल समितियों से भी संवाद करेंगे.
पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि
महात्मा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा.’
गांधी जयंती (Gandhi Jayanti): पूरा देश आज बापू (Bapu) को याद कर रहा है। 2 अक्टूबर (2 October) को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अलावा देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती के रूप में भी जाना जाता है। देश (India) के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और अन्य लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पीएम मोदी से लेकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कई नेताओं ने श्रद्धांजलि (Tribute) दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। पीएम मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। * कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। * लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।