आखिर ये हो क्या रहा है – बच्चों के शरीर में जगह-जगह निकल आए फोड़े, जमकर बुखार भी, मर्ज का नाम- मालूम नहीं

गरियाबंद. गरियाबंद में 30 बच्चे बीमार हो गए हैं. बच्चों के शरीर और मुंह के अंदर दाने निकले हैं. जलन होने के साथ ही बच्चों में बुखार के भी लक्षण हैं. परिजनों का कहना है कि सरकारी आयरन की सिरप पीने के बाद यह बीमारी बच्चों को हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि जिन बच्चों ने सिरप नहीं पीया है, उनमें भी ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. असली कारण तो स्पेशलिस्ट ही बता सकते हैं. तीन दिन से पता होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है. नवापारा पंचायत और उसके अंर्तगत आने वाले गांव में गुरुवार से बच्चों के बीमार पड़ने का सिलसिला शुरू हुआ है. सरपंच के पति भगत मांझी ने बताया कि मंगलवार को शिशु संरक्षण सप्ताह के तहत 3 साल तक के बच्चों को आयरन सिरप बांटा गया था. सिरप पीने के बाद बुधवार को बच्चों के शरीर पर पहले दाने निकले, फिर मुंह के अंदर भी दिखाई देने लगे. अगले दिन शाम तक उनको बुखार आना भी शुरू हो गया.

अफसर अभी तक पूरे मामले से अंजान बने हुए हैं. मैनपुर BMO गजेंद्र ध्रुव ने बताया कि वह अवकाश पर हैं. अपना चार्ज वे केडी जोगी को देकर गए थे, जबकि केडी जोगी ने पूरे मामले में ही अनभिज्ञता जाहिर कर दी है. उनका कहना है कि अभी तक उनके पास बच्चों की बीमारी को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *