सरायपाली : अंचल के ग्राम पैकिन में सार्वजिनक दुर्गा उत्सव समिति देवलागुड़ी में विराजी भव्य नवदुर्गा जो पुरे आसपास के क्षेत्रों में आकर्षण का केंद्र बना रहा मां दुर्गा के आरती में सुबह शाम पुरे ग्रामवासी उपस्थित रहते थे।
शारदीय नवरात्र के समापन उपरांत बुधवार को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन ग्राम के देवलागुडी़ पंडाल से खीर चौक, नीम चौक, रामजी, चौक डीपापारा होते हुए महाजन तालाब तक कलश खेल ज्वारा को माताओं एंव नौ कन्याओं के द्वारा विसर्जन किया गया ।
वही मां दुर्गा की प्रतिमा को गाजे बाजे के एंव कीर्तन मंडली के द्वारा भजन कीर्तन करते हुए विसर्जन शोभायात्रा निकली गई जो पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पैकिन जलाशय के विसर्जन किया गया
जहां दुर्गोत्सव समिति के लोगों ने अंतिम पूजन अर्चना कर नम आंखों से में विसर्जित किया। देर शाम तक विसर्जन का सिलसिला चलता रहा। श्रद्घालु माता के अंतिम दर्शन को बेताब थे।
इस दौरान ग्राम कर्ता संजीव दास के नेतृत्व में नगर भ्रमण किया । इस प्रकार की कार्यक्रम की सराहना करते हुए आपस में सहयोग की भावना बना रहे जिससे गांव में सार्वजनिक कार्यक्रम सम्पन्न होगा एंव आप सभी ग्रामवासीयो का आभार व्यक्त करते हुए मॉ दुर्गा की पुजा अर्चना कर पूरे ग्राम में सुख समृध्दि की कामना की ।
दुर्गा उत्सव समिती एंव ग्रामवासी के द्वारा महाभंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें पुरे ग्रामवासी एंव क्षेत्र से आये हुए भक्तो ने प्रसाद लिया
इस अवसर पर सार्वजनिक दुर्गात्सव समिति के पंडित सब्यसाची मिश्रा, गोविंद कर, सुभाष मिश्रा, ब्रजकिशोर दास, रवीन्द्रनाथ कर, शंकर दास वैष्वण, ग्रामिणों में अशोक पंडा, प्रशांत दास, लिंगराज दास, तेजवंत, प्रभाष मिश्रा, प्रतीक दास, शुभम दास दयानंद साव,श्याम पटेल, नमन दास, भोजराज सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति के समस्त सदस्य, ग्रामवाासी एंव गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
रिपोर्ट हरिमोहन तिवारी