LPG Latest Price: अब सिर्फ 634 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, जानें कैसे उठाएं फायदा

नई दिल्‍ली. रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों (LPG Cylinder Prices) से हर आम आदमी परेशान है. बढ़ती महंगाई के बीच रसोई गैस की ज्‍यादा कीमत लोगों को काफी भारी महसूस होती है. ऐसे में हम आपको सस्‍ते में रसोई गैस सिलेंडर (Cheap LPG Cylinder) लेने का तरीका बता रहे हैं. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 4 अक्टूबर 2021 के बाद कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके बाद भी आपको एलपीजी सिलेंडर सिर्फ 633.50 रुपये में मिल सकता है. दरअसल, हम आपको उस सिलेंडर के बारे में बता रहे हैं, जिसमें गैस दिखती है. ये सिलेंडर 14.2 किग्रा गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी होता है.

कैसे कम कीमत पर मिलेगा गैस सिलेंडर
दिल्ली में अभी 14.2 किग्रा वाला रसोई गैस सिलेंडर 899.50 रुपये में मिल रहा है. इसके उलट अब आप कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर (Composite LPG Cylinder) महज 633.50 रुपये में भरवा सकते हैं. वहीं, 5 किग्रा गैस वाला एलपीजी एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर के लिए आपको सिर्फ 502 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, 10 किग्रा वाले एलपीजी कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर को भरवाने के लिए आपको 633.50 रुपये देने होंगे. साफ है कि कंपोजिट सिलेंडर में सामान्‍य सिलेंडर के मुकाबले 4 किग्रा रसोई गैस कम मिलती है. इसलिए इसके दाम भी कम होते हैं.

28 शहरों में मिलेगा सस्‍ता कंपोजिट सिलेंडर
कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर के मुकाबले 7 किग्रा हल्का होता है. इस रसोई गैस सिलेंडी में थ्री-लेयर होती हैं. अभी इस्तेमाल होने वाला खाली सिलेंडर 17 किग्रा का होता है. गैस भरने पर यह 31 किग्रा से कुछ अधिक वजन का हो जाता है. अब 10 किग्रा के कंपोजिट सिलेंडर में ग्राहकों को 10 किग्रा गैस ही मिलेगी. पहले चरण में यह कंपोजिट सिलेंडर दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद समेत 28 शहरों में उपलब्‍ध कराया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *