देशभर में दशहरा की तैयारियां जोरो शोरों पर पर हैं. दशहरा को लेकर जिला आबकारी अधिकारी वीपी सिंह ने यह आदेश दिए हैं कि 15 अक्टूबर को शराब के दुकानें व होटल बार आदि बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि दुकानें बंद रखने का निर्णय जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में लिया गया है. जिसमें आबकारी की थोक एवं फुटकर दुकानों के साथ देशी शराब, विदेशी मदिरा की दुकानें,क्लब एवं होटल बार, बीयर, ताड़ी, डिनेचर स्प्रीट, बार, भांग की बिक्री करने वाली सभी दुकानें बंद रहेंगी.
जिला आबकारी अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आबकारी अधिनियम की धारा-59 में प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए दशहरा व मूर्ति विसर्जन के अवसर पर शान्ति व्यवस्था को देखते हुए दुकानें व होटल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई भी लाइसेंसी या होटल मालिक दशहरा के दिन शराब की बिक्री करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राज्य के सभी शहरों में लगेगा मेला