कोरोना की भेंट चढ़ा कठपुतली का डांस, कलाकारों के लिए दो वक्त की रोटी भी कमाना हुआ मुश्किल

कोरोना संक्रमण (Corona virus) के बाद से ऐसे बहुत से व्यवसाय हैं जो बंद होने की कागार पर पहुंच गए हैं. उन्ही में से एक है कठपुतली व्यवसाय (Puppeteers and puppet). राजस्थान अपने कठपुतली कला के लिए पूरी दुनियाभर में मशूहर है, लेकिन अब COVID के बाद से कठपुतली बनाने वाले लोगों को दो वक्त खाना कमाना भी मुश्किल हो रहा है. जयपुर में कठपुतली बनाने वालों का कहना है कि COVID के कारण सभी सभाएं और समारोहों पर प्रतिबंधं लगा दिया गया है. जिस कारण स्थिति ये है कि आजीविका कमाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.

वहीं एक कठपुतली निर्माता ने तो ये तक कह दिया कि हमारे पास वर्तमान के समय में कोई काम नहीं है. हमारे लिए अपनी सब्जी और रोटी भी कमाना बहुत मुश्किल है.

सरकार ने जारी की कोविड की नई गाइडलाइन

कोरोना संक्रमण और त्यौहार के माहौल को देखते हुए राजस्थान सरकार ने कोविड नियमों में थोड़ी रियायत दी है. सरकार के संशोधित दिशानिर्देश के अनुसार धार्मिक समारोह की इजाजत दी गई है जिसमें अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे. हालांकि ये भी कहा गया है कि धार्मिक समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की एक डोज अनिवार्य होगी. पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. वहीं हाट मेलों का आयोजन भी जिला प्रशासन को पूर्व सूचना देकर और कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जा सकेगा.

ये है सशोंधित गाइडलाइन की मुख्य बातें

-धार्मिक कार्यक्रम सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किए जा सकेंगे
-धार्मिक समारोह में अधिकतम 200 लोगों को इजाजात, जो एक डोज ले चुके हैं
-पशु हाट मेला और हाट बाजारों को खोलन की इजाजत रहेगी
-सभी शॉपिंग मॉल्स और दुकानें रात 10 बजे तक खुली रहेंगी
-पेट्रोल-डीजल पंप अपने समयानुसार चलते रहेंगे
-पूरे राज्य में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *