9 घंटे तक ठप रहेगी इस बैंक की सर्विस, ग्राहकों को होगी समस्या

सिटी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट है। बैंक की तरफ से जारी किये गये बयान में बताया गया है कि RTGS, नेट बैंकिग जैसी सुविधाएं 9 घंटे प्रभावित रहेंगी। यानी इस दौरान आप इन सुविधाओं के जरिये लेने-देन नहीं कर पायेंगे। आइए जानते हैं कि कब से कब तक जरूरी सुविधाएं प्रभावित रहेंगी और बैंक ने ग्राहकों को भेजे अपने संदेश में क्या है।

9 घंटे तक बाधित रहेंगी जरूरी सुविधाएं 

सिटी बैंक ने ग्राहकों को भेज संदेश में बताया है कि 16 अक्टूबर की रात 9:30 बजे से 17 अक्टूबर की सुबह 6:30 तक नेट बैंकिग, RTGS जैसी जरूरी सेवाएं बाधित रहेंगी। सिटी बैंक की तरफ से जारी किये गये बयान में कहा गया है, ’16 अक्टूबर की रात 9:30 बजे से 17 अक्टूबर की सुबह 6:30 बजे तक मेंटेनेंस की वजह से बैंक की सर्विसेज बाधित रहेंगी।’

कब और कौन सी सर्विसेज रहेंगी प्रभावित

1- ऑनलाइन और मोबाइल सर्विस रात के 1 बजे से 2 बजे तक प्रभावित रहेंगी।

2- RTGS का जरिये रात के 2:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक कोई लेन-देन नहीं किया जा सकेगा।

3- IVR सेल्फ सर्विस 16 अक्टूबर की रात 9:30 बजे से रात 12:30 बजे तक डाउन रहेंगी।

4- क्रेडिट कार्ड और सैमसंग पे वाॅलेट के जरिये रात के 9:30 बजे से 1:30 बजे तक कोई भुगतान नहीं किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *