T20 World Cup में पहली बार खेलेंगे ये 7 हिंदुस्तानी, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से शुरू होगा 4 का सफर!

क्रिकेट है, रोमांच है, तो फिर इंतजार किसे है. IPL 2021 खत्म हुआ तो मायूस क्यों होना. T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का घमासान है ना. ICC से मान्यता प्राप्त इस बड़े टूर्नामेंट की उलटी गिनती शुरू है. भारत इसका मेजबान है और जीतने का सबसे बड़ा दावेदार भी. T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने 15 खिलाड़ियों को चुना है, जिनमें 7 हिंदुस्तानी ऐसे हैं, जो पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे. यानी, ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में उनका डेब्यू होता दिखेगा. उन 7 हिंदुस्तानियों में से 4 का डेब्यू 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से होता दिख सकता है. आईए एक-एक कर नजर डालते हैं उन 7 हिंदुस्तानियों पर, जो पहली बार T20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा बने हैं.
केएल राहुल (KL Rahul): भारत के लिए 49 T20I खेलने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल पहली बार टीम इंडिया की T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने हैं. इनका हालिया फॉर्म कमाल का है. IPL 2021 के ये सफल बल्लेबाजों में शुमार रहे, जहां इन्होंने 13 मैचों में 6 अर्धशतक के साथ 626 रन बनाए हैं. केएल राहुल पारी की शुरुआत करने के अलावा मध्यक्रम में उतरकर उसे संवारने की भी काबिलियत रखते हैं. राहुल जिस तरह से IPL 2021 में पंजाब किंग्स के लिए ओपन करते हुए UAE की पिचों पर खेले हैं, उसे देखते हुए उन्हें पाकिस्तान के खि
लाफ मुकाबले में रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बनाया जा सकता है.
ऋषभ पंत:  हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के भरोसेमंद विकेटकीपर बनते जा रहे ऋषभ पंत भी अपना पहला T20 वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे. उन्होंने भारत के लिए 33 T20I मुकाबले खेले हैं. IPL 2021 में पंत ने 3 अर्धशतक के साथ 419 रन बनाए हैं. विकेट के आगे और पीछे दोनों जिस तरह का उनका तजुर्बा है, उसे देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वो कप्तान कोहली की पहली पसंद हो सकते हैं
.
सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav): अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 4 T20 मुकाबलों का अनुभव रखने वाले सूर्यकुमार यादव दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. तजुर्बा बेशक ज्यादा नहीं है पर काबिलियत कूट-कूट कर भरी है. यही वजह है कि इन्हें अपना पहला T20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका इतनी जल्दी मिला. पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार मध्यक्रम में टीम इंडिया की पहली पसंद हो सकते हैं. IPL 2021 के 14 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 317 रन बनाए हैं. IPL के दूसरे हाफ में ये थोड़े अपने फॉर्म से जूझते जरूर दिखे. पर मुंबई इंडियंस के आखिरी मैच में इन्होंने 40 गेंदों पर 82 रन की पारी खेलकर खुद के फॉर्म में लौटने के सबूत दे दिए थे.
इशान किशन (Ishan Kishan): इशान किशन के पास भी इंटरनेशनल पिच पर ज्यादा T20 मुकाबला खेलने का तजुर्बा नहीं है. इन्होंने सिर्फ 3 मैच ही खेले हैं. बावजूद इसके ये अपना पहला T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार हैं. IPL 2021 की पिच पर इनका पहला हाफ अच्छा गुजरा. लेकिन दूसरे हाफ में इनकी खराब फॉर्म ने सबकी चिंता बढ़ा दी थी. हालांकि, अच्छी बात ये है कि अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का सफर थमने से पहले इन्होंने अपने फॉर्म में वापसी के बेजोड़ संकेत दिए. उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ आखिरी मैच में सिर्फ 32 गेंदों पर 84 रन की धमाकेदार पारी खेली. T20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में इशान किशन की भूमिका ओपनर की रहने वाली है.
वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy): IPL 2021 में वरूण के नाम 18 विकेट हैं. ये मिस्ट्री मैन बनकर उभरे हैं. ऑएन मॉर्गन के शब्दों में वरूण चक्रवर्ती IPL की सबसे बड़ी खोज हैं. वरूण चक्रवर्ती ने भारत के लिए सिर्फ 3 T20I मुकाबले खेले हैं. अब अपना पहला T20 वर्ल्ड कप खेलने को तैयार हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के प्लेइंग XI में इस मिस्ट्री स्पिनर का उतरना तय माना जा रहा है.
राहुल चाहर (Rahul Chahar): भारत के लिए 5 T20I खेल चुके राहुल चाहर भी अपना पहला T20 वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे. IPL 2021 के 11 मैचों में इन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur): इंटरनेशनल पिच पर भारत के लिए 22 T20 खेल चुके शार्दुल ठाकुर का भी इस बार पहला T20 वर्ल्ड कप होगा. ये इस टूर्नामेंट में भारत के घातक हथियार साबित होंगे. IPL 2021 में शार्दुल चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *