नई दिल्ली. अगर आप भी पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इस त्योहारी सीजन आप पेटीएम के जरिए 1 लाख रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं. दरअसल, डिजिटल भुगतान (Digital payment) और वित्तीय सेवा फर्म पेटीएम (Paytm) ने सोमवार को कहा कि उसने मौजूदा त्योहारी सीजन (Festive season) के दौरान मार्केटिंग अभियानों के लिए ₹100 करोड़ निर्धारित किए हैं.
इसमें कैशबैक ऑफर यूपीआई का प्रचार, ‘अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें’ की पोस्टपेड सेवा और वॉलेट कारोबार शामिल हैं. बता दें कि इस अभियान के तहत पेटीएम अपने ग्राहकों को बंपर कैशबैक ऑफर करेगी.
जानिए क्या है ऑफर?
इसके साथ ही कंपनी यूपीआई और बाय नाउ, पे लेटर के व्यापक प्रसार के लिए अभियान भी चलाएगी. कंपनी ने भारत के लगभग सभी जिलों के ग्राहकों के लिए मार्केटिंग अभियान के तहत पेटीएम कैशबैक धमाका की शुरुआत की है. पेटीएम के इस अभियान के तहत गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्यों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.
हर दिन मिलेगा 10 लाख रुपये जीतने का मौका
इस अभियान के तहत लोगों को डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और मनी ट्रांसफर, पेटीएम वॉलेट और पेटीएम पोस्टपेड के लिए पेटीएम यूपीआई के बारे में बताया जाएगा. इस अभियान के तहत दौरान हर दिन 10 भाग्यशाली विजेता 1 लाख रुपये जीतेंगे. 10,000 विजेताओं को 100 रुपये कैशबैक मिलेगा, जबकि अन्य 10,000 उपयोगकर्ता 50 रुपये कैशबैक जीतेंगे. इस ऑफर में दिवाली के करीब (1-3 नवंबर) यूजर्स रोजाना 10 लाख रुपये तक जीत सकते हैं.
जानिए कैसे मिलेगा कैशबैक?
इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको अपने मोबाइल, ब्रॉडबैंड डीटीएच रिचार्ज, बिल भुगतान, मनी ट्रांसफर, यात्रा टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान, मूवी टिकट बुकिंग, फास्टैग भुगतान, ऑनलाइन और ऑफलाइन किराना स्टोर पर लेनदेन आदि के लिए पेटीएम का उपयोग करना होगा. उसके बाद, आपको कंपनी की तरफ से कैशबैक प्रदान किया जाएगा. अगर आप दिवाली के आसपास पेटीएम से बिल का भुगतान या कैश ट्रांसफर करते हैं, तो आपको भी कैशबैक मिल सकता है.