पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आखिरकार यूपी के कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन किया। उनके साथ इस मौके पर राज्य की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कई बड़ी बातें की और कहा कि कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है… उसके बाद पीएम मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर (Mahaparinirvana Temple) में दर्शन किए। पीएम मोदी का कुशीनगर में दिए गए भाषण के जुड़ी बातें….
1. पीएम मोदी ने उद्घाटन के दौरान कहा कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सिर्फ हवाई संपर्क का साधन नहीं होगा। किसान हों, पशुपालक हों, दुकानदार हों, मजदूर हों, स्थानीय उद्योगपति हों-इससे सभी को फायदा होगा। यह व्यापार का पारिस्थितिकी तंत्र बनाएगा। पर्यटन को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा, इससे यहां के युवाओं के लिए रोजगार पैदा होगा।
2. पीएम मोदी ने भाषण में कहा कि कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दशकों की आशाओं और उम्मीदों का परिणाम है। मेरी खुशी आज दुगनी है। आध्यात्मिक यात्रा के बारे में उत्सुक होने के नाते, मुझे संतुष्टि की अनुभूति होती है। पूर्वांचल क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में, यह एक प्रतिबद्धता को पूरा करने का समय है।
3. पीएम ने भाषण में कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है।
4. कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान कहा कि उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरु भी हो चुकी है। 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है।
5. पीएम नरेंद्र मोदी ने अंत में कहा कि भारत विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा, आस्था और प्रेरणा का केंद्र है। आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ये सुविधा एक प्रकार से उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है।