भारतीय रेलवे ( Indian Railways) की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पूर्वी रेलवे (Eastern Railways) ने खबर दी है कि, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा. पूर्वी रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कोलकाता के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) डेटा सेंटर में डाउनटाइम एक्टिविटी के चलते यह सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी.
डाउनटाइन एक्टिविटी 23 अक्टूबर की रात 11.45 से 24 अक्टूबर की सुबह 5 बजे तक रहेगी. इस दौरान पूर्वी रेलवे, दक्षिण पूर्वी रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, साउथ कोस्ट सेंट्रल रेलवे, नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे में इंटरनेट बुकिंग, इन्क्वायरी समेत तमाम सेवाएं काम नहीं करेंगी.
इस दौरान मेंटेनेंस का काम चलेगा, जिसकी वजह से से सर्विस बंद रहेंगी. मेंटेनेंस को लेकर ऐसा पहले भी होता रहा है. रेलवे सूचना जारी कर इस बारे में बता देता है. मेंटनेंस की वजह से अधिक काम प्रभावित न हो. इसलिए ये काम आधी रात के बाद निपटाए जाते हैं.
अगस्त के महीने में दक्षिण रेलवे की तरफ से भी कुछ इसी तरह का नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी गई थी. ताकी लोग अपना काम इस समय से पहले ही निपटा लें. मेंटनेंस के दौरान आईआरसीटीसी की वेबसाइट नहीं खुलती है. इस वजह से टिकट की बुकिंग नहीं हो पाती है
रेलवे छोटे-छोटे डाउनटाइम ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए अपने सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए करती है. कोलकाता के पीआरएस डेटा सेंटर में डाउनटाइम एक्टिविटी के दौरान सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा, ताकी आगे यात्रियों को बेहतर सर्विस मिल सके.