छठ व्रतियों के लिए खास टीकाकरण अभियान की शुरुआत

दिवाली के बाद आने वाले छठ पर्व के लिए तैयारियां अभी से ही जोरों पर हैं. इस बार भी कोविड-19 के प्रकोप के बीच छठ पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में पर्व के दौरान कोरोना विस्फोट न हो, इसके लिए भी तैयारियां की जा रही हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को दिल्ली के छठ व्रतियों के लिए एक खास टीकाकरण अभियान की शुरुआत की.

जब हरदीप पुरी ने इस खास टीकाकरण अभियान की शुरुआत की तो उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे. यह विशेष टीकाकरण अभियान दिल्ली में बुराड़ी के इब्राहिमपुर गांव में आयोजित किया जाएगा.

अपने एक ट्वीट में हरदीप पुरी ने लिखा, ‘जय छठी मैया! बुराड़ी के भाईयों और बहनों को बधाई. आज उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में मौजूद हैं. छठ पर्व की तैयारी के तहत आज हमने मनोज जी के साथ मिलकर छठ व्रतियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है. छठी बैया हम सब पर अपनी कृपा करें!’

इधर, दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 41 नए मामले दर्ज किए गए. अच्छी बात यह रही कि लगातार चौथे दिन इस महामारी से किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के कारण अब तक कुल 25 हजार 91 लोगों की जान जा चुकी है.

दिल्ली में कोविड-19 के अब तक कुल 14 लाख, 39 हजार, 671 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 323 अब भी इलाज करवा रहे हैं. 25 हजार, 91 मृतकों के अलावा अन्य सभी स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *