Agni 5 Missile का भारत ने सफलतापूर्वक किया टेस्‍ट, 5,000 किमी तक सटीक निशाना, दहल उठेगा चीन

Agni 5 Missile successfully launched Today: भारत ने आखिर आज बुधवार को सतह से सतह में मार (Surface to Surface Ballistic Missile) करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल (Surface to Surface Ballistic Missile) अग्नि-5 (Agni-5 Ballistic Missile) का आज बुधवार को शाम करीब 7:50 बजे सफलतापूर्व परीक्षण किया (Agni-5 successfully launched) है. 5000 हजार किलोमीटर तक सटीक निशाना साधने में सक्षम अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का यह परीक्षण आज ओडिश के एपीजे अब्‍दुल कलाम द्वीप से किया गया. इस मिसाइल परीक्षण को लेकर पूर्व में चीन अपनी चिंता जता चुका है. अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल, जो 3-चरण ठोस-ईंधन इंजन का उपयोग करती है. अग्नि-5 की 5000 किलोमीटर की रेंज में बहुत उच्च सटीकता के साथ 5,000 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेदने की क्षमता है.

मिसाइल का सफल परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब भारत की पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर गतिरोध की स्थिति बनी हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा में एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से देर शाम करीब 7:50 बजे परीक्षण किया गया. रक्षा मंत्रालय ने कहा, ”अग्नि-5 का सफल परीक्षण भारत की इस प्रामाणिक न्यूनतम प्रतिरोध वाली नीति के अनुरूप है जो ‘पहले उपयोग नहीं’ की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.”

अग्नि-5 का सफल परीक्षण विश्वस्त न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने की भारत की नीति के अनुरूप
भारत सरकार (Govt of India) ने बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 के सफलतापूर्वक परीक्षण की पुष्टि की है. भारत सरकार के एक अधिकारी ने कहा, भारत ने जमीन से जमीन पर मार करने की क्षमता रखने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया है. अग्नि-5 का सफल परीक्षण विश्वस्त न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने की भारत की नीति के अनुरूप है. अधिकारी ने कहा, अग्नि-पांच का सफल परीक्षण विश्वस्त न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने की भारत की नीति के अनुरूप है.

दुनिया के कुछ ही देशों के पस इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल
इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) दुनिया के कुछ ही देशों के पास है. ये देश हैं रूस, अमेरिका, चीन, फ्रांस, इजराइल, ब्रिटेन, चीन और उत्तर कोरिया. भारत इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की क्षमता से लैस विश्‍व का 8वां राष्‍ट्र है.

अंतर-महाद्वीपीय म‍िसाइल अग्‍न‍ि की खास बातें 

– अग्नि 5 की रेंज- 5000 किलोमीटर
– अग्नि 5 की लंबाई-17 मीटर
– अग्नि 5 का वजन- 50 मीटर
– अधिकतम स्‍पीड- 24 मैक , आवाज की गति से 24 गुना अधिक (29,401 क‍िलो मीटर प्रत‍ि घंटा )
– अग्नि-5 भारत की पहली और एकमात्र इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है
– अग्नि-5 की 5000 किलोमीटर तक सटीक लक्ष्‍य पर निशाना साधती है
– इस मिसाइल की जद में पूरा चीन, पाकिस्‍तान समेत
-अग्नि-5 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बनाया है
– अग्नि- 5 बैलिस्टिक मिसाइल एक साथ कई हथियार ले जाने में सक्षम है
–  डेढ़ टन तक न्यूक्लियर वेपन अपने साथ ले जा सकती अग्नि- 5 बैलिस्टिक मिसाइल
– आवाज की गत‍ि से 24 गुना ज्यादा यानि 24 मैक गत‍ि है अग्नि- 5 की स्पीड
– यह ICBM मिसाइल एक साथ कई टारगेट्स  पर निशाना साध सकती है
– अग्नि-5 के मिसाइल को कहीं भी आसानी से ले जाई सकती है
– इस मिसाइल का उपयोग बेहद आसान हे और कहीं भी जल्‍द तैनात किया जा सकती है

1,500 किलोग्राम का वारहेड ले जाने में सक्षम 
अग्नि-5 को डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है और इसका वजन करीब 50,000 किलोग्राम है. मिसाइल 1.75 मीटर लंबी है, जिसका व्यास 2 मीटर है. यह 1,500 किलोग्राम का वारहेड तीन चरणों वाले रॉकेट बूस्टर के शीर्ष पर रखा जाएगा जो ठोस ईंधन द्वारा संचालित होते हैं.

29,401 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड
वैज्ञानिकों ने कहा है कि भारतीय अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अपने सबसे तेज गति से 8.16 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से चलने वाली ध्वनि की गति से 24 गुना तेज होगी और 29,401 किलोमीटर प्रति घंटे की उच्च गति हासिल करेगी.

रिंग लेजर गायरोस्कोप जड़त्वीय नेविगेशन प्रणाली से लैस
यह सटीक निशाना लगाने में भी सक्षम है. इसे मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया जा सकता है. यह एक रिंग लेजर गायरोस्कोप जड़त्वीय नेविगेशन प्रणाली से लैस है ,जो उपग्रह मार्गदर्शन के साथ काम करता है.  इसे इस तरह से क्रमादेशित किया जाता है कि अपने प्रक्षेपवक्र के चरम पर पहुंचने के बाद, यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण खिंचाव के कारण बढ़ी हुई गति के साथ लक्ष्य तक अपनी यात्रा जारी रखने के लिए पृथ्वी की ओर मुड़ जाता है.

अग्नि-5 का पहला सफल परीक्षण 19 अप्रैल 2012 को हुआ था
दूसरा परीक्षण 15 सितंबर 2013
तीसरा परीक्षण 31 जनवरी 2015
चौथा परीक्षण 26 दिसंबर 2016
पांचवा परीक्षण 18 जनवरी 2018
छठवां 3 जून 2018
सातवां 10 दिसंबर 2018 को किया गया

अग्नि-5 मिसाइल के कुल 8 सफल परीक्षण हुए हैं
अग्नि-5 मिसाइल के कुल मिलाकर 8 सफल परीक्षण हुए हैं. इस मिसाइल का अलग-अलग परीक्षणों में अलग-अलग मापदंडों पर परीक्षण किया गया, जिससे यह बात सामने आई कि दुश्मन को नष्ट करने के लिए मिसाइल सबसे अच्छा हथियार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *