दंतेवाड़ा। बुधवार को सर्चिंग पर निकली फोर्स ने चिकपाल के जंगल से एक जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से बम, डेटोनेटर और अन्य सामग्रियां भी बरामद की गई है। सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जाता है। इसी दौरान फोर्स को सफलता भी मिल रही है।
कटेकल्याण थाना क्षेत्र के मारजूम- चिकपाल में सर्चिंग
एसपी कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को डीआरजी और जिला बल के जवान कटेकल्याण थाना क्षेत्र के मारजूम- चिकपाल की ओर सर्चिंग पर निकले थे। बताया जाता है कि तभी चिकपाल पटेलपारा निवासी सन्नू पिता मल्ला मड़कामी को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया गया।
टिफिन बम और जिलेटिन राॅड के साथ दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद
पुलिस से इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जनमिलिशिया सदस्य के कब्जे से फोर्स ने तीन नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, तीन किग्रा वजनी टिफिन बम, एक नग जिलेटिन रॉड, 10 नग लोहे की रॉड के साथ ही दो नग बैटरी और अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं
सदस्य ने किया खुलासा, कैसे हुआ शामिल
पुलिस से पूछताछ के दाैरान सन्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि उसे नक्सलियों के छात्र संगठन नेता वर्गेश ने पार्टी में शामिल कराया है। तब से वह नक्सलियों के काम कर रहा है। सन्नू ने आगे बताया कि 31 जनवरी को चिकपाल- मारजूम मार्ग में फोर्स को नुकसान पहुंचाने स्पाइक होल बनाकर लोहे के रॉड लगाने और बम इम्प्लांट करने में शामिल था। पुलिस जनमिलिशिया सदस्य से और पूछताछ में जुटी है। उससे और भी मामलाें के खुलासे होने की उम्मीद है।