हत्या हो जाएगी… दादी को हो गया था आभास’, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में पोते राहुल गांधी ने शेयर किया भावुक वीडियो

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि उनकी दादी ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले उनसे कहा था कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो रोना नहीं है. इंदिरा गांधी की 37वीं पुण्यतिथि पर यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में राहुल ने अपनी दादी इंदिरा गांधी की हत्या और उनके अंतिम संस्कार के क्षणों को अपने जीवन का दूसरा सबसे मुश्किल दिन बताया.

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो सुरक्षाकर्मियों ने 1984 में आज के ही दिन गोली मारकर हत्या कर दी थी. राहुल ने याद करते हुए कहा, ‘‘अपनी मृत्यु से पहले सुबह उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मुझे कुछ होता है तो रोना नहीं. मैं समझ नहीं पाया कि उनका क्या मतलब था और दो-तीन घंटे बाद उनकी मौत हो गई.’’

‘विद लव, इन मेमोरी ऑफ माई बिलव्ड ग्रांडमदर, इंदिरा जी’ टाइटल से यूट्यूब पर जारी वीडियो में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उन्हें एक तरह से आभास हो गया था कि उन्हें मार दिया जाएगा और मुझे लगता है कि घर में सभी को यह पता था. एक बार उन्होंने हमसे खाने की मेज पर कहा था कि सबसे बड़ा अभिशाप किसी बीमारी से मरना होता है.’’

राहुल गांधी ने कहा कि उनके नजरिए से शायद यह देश के लिए मरने का सबसे अच्छा तरीका था. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी दो मां रहीं. एक सुपर मां जो मेरी दादी थीं जो मेरे पिता के नाराज होने पर मुझे बचाती थीं. दूसरी मेरी मां.’’

राहुल ने कहा कि उनके लिए यह मां के जाने जैसा था. वीडियो में इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार की तस्वीरें भी हैं, जिनमें दादी के निधन पर रोते हुए राहुल गांधी को देखा जा सकता है.

इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार सुबह दिल्ली में इंदिरा गांधी के स्मारक ‘शक्ति स्थल’ पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं- उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणास्रोत है. नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि.’’

इंदिरा गांधी के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर साझा करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “आपका जीवन साहस, निडरता और देशप्रेम का संदेश है. आपका जीवन आदर्शों की राह पर चलते हुए न्याय के लिए लड़ते रहने का संदेश है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *