सरायपाली – सरायपाली पुलिस ने ग्राम बैतारी में घर की बाड़ी में गांजा का पौधा लगाकर खेती करने वाले एक व्यक्ति को महिलाओं की पहल से पकड़ा है। पुलिस व्यक्ति के बाड़ी से छोटा-बड़ा पांच पौधा बरामद किया है। सहायक उपनिरीक्षक मिश्रा ने बताया कि ग्राम बैतारी की भारत माता वाहिनी की महिलाओं ने गांव में अवैध शराब की जब्ती के दौरान गांव के शोभा पांडे पुत्र बेलवाल की बाड़ी में गांजे का पौधा लगा देख इसकी सूचना उन्हें दी। सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंच आरोपित की बाड़ी में जांच की, यहां गांजा का पौधा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ 20 क एनडीपीएस एक्ट के तहत विवेचना में लिया है।
घर की बाड़ी में लगा रखा था गांजा का पौधा……
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/10/ganja.jpg)