नरक चतुर्दशी को जलाएं इतने दीपक, दूर होंगी जीवन से सभी समस्याएं

पुरे भारत में 4 नवंबर 2021 को इस बार दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में अभी से व्यक्तियों के घरों में इस पर्व की तैयारियां भी जोरशोर से आरम्भ हो गई हैं। प्रत्येक ओर दीपावली की रौनक बहुत देखने को मिल रही है। ऐसे में पांच दिनों वाले त्यौहार में छोटी दिवाली के पश्चात् बड़ी दीपावली आती है। भाई दूज के दिन यह पर्व ख़त्म हो जाता है। ऐसे में छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी बोला जाता है। वही नरक चुर्दशी भी को भी विशेष तौर पर मनाया जाता है। नरक चतुर्दशी को घऱ में साफ सफाई को विशेष अहमियत दी जाती है। इस विशेष तौर पर जहां घर की सफाई की जाती है, तो दियों को भी कुछ विशेष अहमियत के मुताबिक जलाया जाता है। आइए जानते हैं कि इस दिन कितने दिये आपको जलाने चाहिए।

छोटी दीवाली के दिन घर में मुख्य तौर पर पांच दीपक जलाने का प्रचलन है। कहते हैं इन पांच दियों में से एक दीपक घर के पूजा पाठ वाले स्थान, दूसरा रसोई घर में, तीसरा उस स्थान जलाना चाहिए जहां हम पीने का पानी रखते हैं, चौथा दीया पीपल या वट के वृक्ष के नीचे तथा पांचवां दीया घर के मुख्य द्वार पर जलाना चाहिए। इन पांचों जगहों पर दीपक जलाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। इसके साथ-साथ बता दें कि घर के मुख्य द्वार जो दीपक जलाएं उसकी चार लंबी बत्तियों होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आप  7, 13, 14 या 17 की संख्‍या में दीपक जला सकते हैं। इसके साथ ही 14 दीपक जलाने की भी इस दिन अहमियत मानी जाती है। छोटी दीपावली पर भिन्न-भिन्न जगहों पर दीपक जलाने की अपनी अहमियत होती है।

कहां-कहां प्रज्ज्वलित करे दीपक:-

1- रात में सोते समय एक सीपक जलाएं जिसमें सरसों का तेल डालकर उसे घर से बाहर दक्षिण मुख की तरफ करके कूड़े के ढेर के समीप रखा जाना चागिए।
2- दूसरा दीपक किसी सुनसान देवालय में रखा जाता है, ये दीपक घी का होता, कहा जाता हैं इससे प्रत्येक तरह के कर्ज से मुक्ति प्राप्त होती है।
3- तीसरा दीपक माता लक्ष्मी के सामने प्रज्ज्वलित किया जाना चाहिए, इससे धन की समृद्धि होती है
4- चौथा दीपक माता तुलसी के सामने प्रज्ज्वलित करना हैं, इससे घर में वैभव एवं ऐश्वर्य बढ़ता है।
5- पांचवां दीपक घर के बाहर दरवाजे पर सांझ के समय प्रज्ज्वलित करे।
6- छठा दीपक पीपल के वृक्ष के नीचे जलाते हैं, इससे घर के सभी बुरे प्रभाव दूर होते हैं।
7- सातवां दीपक किसी भी आस पास के मंदिर में प्रज्ज्वलित करके रख दें
8- आठवां दीपक घर में कूड़ा कचरा रखने वाले स्थान पर प्रज्ज्वलित करते हैं।
9- नौवां दीपक घर के बाथरूम में नाली के पास प्रज्ज्वलित करते हैं।
10- दसवां दीपक घर की छत की छप पर किसी कोने पर प्रज्ज्वलित करते हैं।
11- ग्यारहवां दीपक के रसाई घर में प्रज्ज्वलित करते हैं।
11- बारहवां दीपक घर की किसी मुख्य खिड़की के पास प्रज्ज्वलित करते हैं।
13- तेरहवां दीपक घर की सीढ़ियों या फिर बीचो बीच प्रज्ज्वलित करते हैं।
14- चौदहवां जहां पानी एवं खाना रखा जाता है वहां प्रज्ज्वलित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *