छत्तीसगढ़ में कम हो गई शराब की बिक्री , सरकार का दावा…. बताई ये वजह

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शराबंदी के मामले में घिरती राज्य सरकार ने बड़ा दावा किया है. सरकार के आबकारी विभाग का दावा है कि प्रदेश में इस वित्तीय वर्ष में अब तक करीब 15 फीसदी शराब (Liquor) की बिक्री घट गई है. आबकारी विभाग (Excise Department) का दावा है कि अप्रैल से अब तक करीब चार लाख लीटर शराब की खपत में कमी आई है. इसमें सबसे अधिक राजनांदगांव (Rajnandgaon) 15 फीसदी तक शराब की बिक्री कम हुई है. जबकि राजधानी रायपुर (Raipur) में 10 फीसदी तक शराब की बिक्री में कमी हुई है.

आबकारी विभाग (Excise Department) का दावा है कि जांजगीर-चांपा जिले और बस्तर संभाग में भी शराब (Liqour) खपत में कमी आई है. शराब दुकानों को कम किया जाना शराब की खपत में कमी की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है. वित्तीय वर्ष में एक्साइज डिपार्टमेंट ने 50 शराब दुकानों बंद को किया था. पहले 701 और अब 650 शराब की दुकानें राज्य में संचालित हो रही हैं. शराब की 51 दुकानें बंद कर दी गई हैं. इसके चलते ही खपत में कमी आई है.

गृहमंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना
शराब की खपत कम होने के विभाग के दावे पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि शराबबंदी को लेकर बीजेपी हाय तौबा मचा रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा था कि शराबबंदी होगी. हम धीरे—धीरे इसकी तरफ बढ़ रहे हैं. आज आदेश करके अगले दिन अगर शराब दुकानें बंद कर दी जाए तो लोग दूसरे नशे की तरफ बढ़ेंगे. इसलिए हम जनहित को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं. कांग्रेस अपने वायदे को पूरा जरूर करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *