Drugs Case: एनसीबी अधिकारी संजय सिंह समीर वानखेड़े की जगह करेंगे 6 मामलों की जांच, जानिए कौन हैं ये

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau- एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को आर्यन खान केस (Aryan Khan case) से शुक्रवार को हटा दिया गया है। अब इस मामले की जांच के लिए अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह ( Sanjay Singh) के नेतृत्व में एक एसआईटी (SIT) गठित की गई है, जो आर्यन खान केस समेत 6 मामलों की भी जांच करेंगे। संजय सिंह आज दिल्ली से मुंबई पहुंच रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं संजय सिंह जिन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कौन हैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय सिंह (Sanjay Singh) 1996 बैच के ओडिशा कैडर (Odisha cadre) के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी (IPS officer) हैं। संजय सिंह अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान कई अहम पदों की जिम्मेदारी (many important posts) संभाली है। संजय सिंह को सबसे पहले ओडिशा पुलिस (Odisha Police) में बतौर अपर आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।

इसके बाद उन्हें संजय सिंह को ओडिशा पुलिस में ही आईजी (IG) के पद की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई। संजय के शानदार काम को देखते हुए सरकार ने उन्हें सीबीआई (CBI) में उपमहानिरीक्षक (Deputy Inspector General) के रूप में नियुक्त कर दिया। अब वर्तमान में संजय सिंह एनसीबी (NCB) के उपमहानिदेशक (ऑपरेशन) के पद पर कार्यरत हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, संजय सिंह भी ड्रग्स के संबंधित कई बड़े मामले की जांच कर चुके हैं। संजय सिंह ओडिशा कमिश्नरेट में ड्रग-विरोधी टास्क फोर्स का भी नेतृत्व कर चुके हैं। संजय सिंह, समीर वानखेड़े की जगह आर्यन खान केस और नवाब मलिक के दामाद वाले मामले की भी जांच करेंगे। इसके अतिरिक्त कुछ और मामले हैं जिनकी जिम्मेदारी संजय सिंह को दी गई है। जांच से हटने का बाद समीर वानखेड़े ने दी ये सफाई समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने कहा है कि मुझे जांच से नहीं हटाया गया है। कोर्ट में मेरी रिट याचिका थी कि केस की जांच किसी सेंट्रल एजेंसी से कराई जाए। इसलिए आर्यन केस और समीर खान केस की जांच दिल्ली एनसीबी की एसाईटी कर रही है। ये दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच एक समन्वय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *