नोटबंदी को हुए 5 साल, 8 नवंबर को लाइन में खड़ा हो गया था हिंदुस्तान

आज से पांच साल पहले आज ही के दिन एक ऐलान हुआ था और उस ऐलान ने पूरे देश के लोगों को हैरानी-परेशानी में डाल दिया था। ऐसा ऐलान हुआ था कि अचानक से पूरे देश में ही ‘भूकंप’ आ गया था। जी दरअसल 8 नवंबर, ठीक रात 8 बजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया था। वहीं अपने संबोधन में उन्होंने अचानक घोषणा कर दी थी कि, ‘आधी रात से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे।’ इस घोषणा ने पूरे देश को हिला डाला था और किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब करें तो क्या करें? उस समय 500 और 1000 के नोट अचानक से रद्दी बन गए और उस समय बाजार में चल रही 86 फीसदी करेंसी कागज का टुकड़े में बदल गई। लोगों को पुराने नोट बदलवाने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया और उसके बाद पेट्रोल पंप और ATM पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई।

उस समय तो ऐसा लग रहा था कि मानो पूरा देश ही लाइन में लग गया है। घंटों-घंटों लंबी लाइनों में लगे होने और अफरातफरी के चलते उस समय 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वैसे मौत के कई अन्य कारण भी रहे, लेकिन इस पर राजनीति होने लगी। देखते ही देखते जरूरतों को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक ने नए नोट बाजार में उतारे। उस समय केंद्र सरकार ने कहा था कि नोटबंदी केंद्र काले धन के खिलाफ बड़ा हथियार साबित हुआ है। लेकिन रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 99 फीसदी करेंसी वापस बैंकों में आ गई। आप सभी को बता दें कि उसके बाद डिजिटल लेनदेन में बढ़ोतरी हुई। वहीं नोटबंदी की वजह से GDP भी घट गई।

वैसे 8 नवंबर बहुत ही खास तारीख है और इस तारीख पर जरूर कुछ ना कुछ ऐतिहासिक हुआ है।

क्या-क्या हुआ है 8 नवंबर को –
2016 में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की।
2008 में भारत का पहला मानवरहित मिशन चंद्रयान-1 चांद की कक्षा में पहुंचा।
1998: बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख मुजीब उर रहमान की हत्या में 15 लोगों को मौत की सजा।
1939: एडोल्फ हिटलर को मारने के लिए टाइम बम लगाया गया था, मगर वह बच गया था।
1929: भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री व बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्म।
1829: ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बेंटिक ने सती प्रथा खत्म करने की पहल की।
1627: मुगल शासक जहांगीर का इसी दिन निधन हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *