नई दिल्ली: भारत के लिए T20 World Cup 2021 बेहद भयानक साबित हुआ है. रविवार को न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान पर जीत के साथ ही भारत टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गया. सोमवार को भारत और नामीबिया का मैच बतौर टी20 कप्तान कोहली की कप्तानी का आखिरी मैच होगा. कोहली ने पहले ही ऐलान किया था कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 की कप्तान छोड़ देंगे. इस बार भारत पहली बार वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) में पाकिस्तान से पराजित हुआ और फिर रही सही कसर न्यूजीलैंड ने पूरी कर दी. शास्त्री और उनके कोचिंग स्टाफ का यह आखिरी मैच होगा. जहां तक कोहली का सवाल है, तो उन्हें आने वाले दिनों में वनडे की कप्तानी भी गंवानी भी पड़ सकती है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए BCCI को टीम इंडिया के लिए नए कप्तान की तलाश होगी, जो उसे वर्ल्ड कप जैसा टूर्नामेंट जिता सके. 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक विराट कोहली की उम्र 34-35 साल की हो जाएगी. बता दें कि 4 ऐसे धाकड़ क्रिकेटर्स हैं, जो विराट कोहली की जगह टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान बन सकते हैं.
1. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारत के अगले कप्तान बनने के लिए पहली पसंद होंगे. रोहित शर्मा को बतौर कप्तान बड़े टूर्नामेंट जिताने में माहिर माना जाता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को स्टैंडबाय कप्तान होते हुए एशिया कप और निदहास ट्रॉफी ट्राई सीरीज जैसे बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी जितवाई हुई है. रोहित शर्मा को महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही कूल कप्तान माना जाता है.