मिस्ड कॉल से SMS तक, PF अकाउंट बैलेंस जानने के सबसे आसान 4 तरीके

प्रोविडेंट फंड या PF सभी कर्मचारियों के आर्थिक जीवन का एक जरूरी हिस्सा है। यह आपके रिटायरमेंट के लिए एक इनवेस्टमेंट तो है ही, साथ ही जरूरत पड़ने पर इसके फंड को निकाला भी जा सकता है। अधिकतर कर्मचारी समय-समय पर अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस भी चेक करते रहना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको पीएफ बैलेंस ऑनलाइन चेक करने (check PF balance online) के सबसे आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं।

SMS के जरिए पता करें PF बैलेंस
अगर आपके UAN नंबर के साथ KYC डिटेल्स अपडेटेड है, तो आप एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए अपने पीएफ बैलेंस की डिटेल्स जान सकते हैं।
स्टेप 1: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG (अंग्रेजी के लिए) या EPFOHO UAN HIN (हिन्दी के लिए) टाइप करके भेजें।
स्टेप 2: आपका मैसेज सफलतापूर्वक जाने के बाद आपको पीएफ अकाउंट बैलेंस का मैसेज प्राप्त होगा।
मिस कॉल के जरिए पता करें PF बैलेंस
एसएमएस के अलावा आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल के जरिए भी पीएफ बैलेंस पता लगा सकते हैं।
स्टेप 1: अपने ईपीएफ – रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल दें।
स्टेप 2: मिस्ड कॉल के बाद आपके ईपीएफ- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
EPFO वेबसाइट से पता करें PF बैलेंस
स्टेप 1: EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट (epfindia.gov.in) पर जाएं और Services सेक्शन में दिए गए For Employees विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब Member Passbook विकल्प पर जाएं और अपना UAN नंबर व पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
स्टेप 3: अब View Passbook सेक्शन में क्लिक करके अपना बैलेंस जान लें।
Umang app के जरिए पता करें PF बैलेंस
यह भारत सरकार का ऐप है, जिसपर पीएफ बैलेंस के अलावा भी कई दूसरी सरकारी सुविधाएं मौजूद हैं।
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में उमंग ऐप खोलें और EPFO विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब, ’employee-centric services’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब view passbook विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब अपना यूएएन और वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) दर्ज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *