दुर्ग. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway Station) में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि स्टेशन प्रबंधन की बड़ी लापरवाही से एक यात्री (Passenger) की मौत (Death) हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की तबियत बिगड़ गई. तबियत खराब होने पर टीटी (TT) ने उसे ट्रेन से नीचे उतार दिया. इस दौरान इलाज के अभाव में बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे की मां मदद के लिए गुहार लगाती रही लेकिन स्टेशन में मौजूद जीआरपी पुलिस पंचनामा बनाती रही. इलाज के अभाव में बच्चे ने प्लेटफॉर्म में ही दम तोड़ दिया.
नहीं मिला इलाज
बताया जा रहा है कि गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे बच्चे की पहले से ही तबियत खराब थी. बच्चे के साथ उसकी मां भी सफर कर रही थीं. आरोप लगाया जा रहा है कि तबियत बिगड़ने के बावजूद ट्रेन के टीटी ने बच्चे को दुर्ग रेलवे स्टेशन में ही उतार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.