बिलासपुर, । कोटा क्षेत्र के युवक ने खाते से रकम कटने की बैंक में इसलिए शिकायत की, ताकि उसके रुपये वापस मिल जाए। लेकिन, इसी बीच बैंक अफसर बनकर उसे कॉल किया गया और रकम वापस कराने का झांसा देकर पेटीएम के जरिए खाते से ऑनलाइन एक लाख 32 हजार रुपये पार कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।
कोटा निवासी जार्ज माइकल आइजक पिता स्व.जॉन आइजक का पीएनबी की अचानकमार शाखा में खाता है। बीते आठ सितंबर को युवक ने सेंट्रल बैंक के एटीएम बूथ से तीन हजार रुपये निकाले। इसके बाद वह एसबीआइ के एटीएम बूथ में गया, जहां से उसने पांच हजार रुपये निकालने का प्रयास किया।
लेकिन, रकम नहीं निकली। इस बीच उसके मोबाइल में खाते से पांच हजार रुपये कटने का मैसेज आया। युवक ने इस मामले की शिकायत छह अक्टूबर को बैंक में की। 11 अक्टूबर की शाम उसके पास मोबाइल में अनजान नंबर से कॉल आया।
फोन करने वाले ने अपने आप को बैंक अधिकारी बताया। साथ ही उसकी शिकायत का निराकरण होने की बात कही। उसकी बातों में आकर युवक अनजान बैंक अफसर के बताए अनुसार काम करने लगा। उसके बताए गए नंबर पर डायल कर जानकारी देते हुए उसके खाते से पेटीएम के माध्यम से एक लाख 32 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए। ठगी के शिकार युवक ने इस मामले की शिकायत कोटा थाने में की। पुलिस ने धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।