कीमत बढ़ने के बाद ये हैं Jio, Airtel, Vi के सबसे सस्ते Plan, 200 रुपये से कम कीमत में पाएं धांसू Benefits

नई दिल्ली. सबसे पहले Airtel ने अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाई थी. जिसके बाद वीआई और रिलायंस जियो ने भी प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है. एयरटेल और वीआई के प्लान की कीमत बढ़ चुकी है और जियो कल यानी 1 दिसंबर से अपनी कीमत बढ़ाने वाला है. ऐसे में यूजर्स के लिए अब सस्ते और किफायती प्लान को ढूंढना काफी मुश्किल हो गया है. यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त SMS जैसे बेनिफिट्स की तलाश होती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं जियो, एयरटेल और वीआई के 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स के बारे में, जो काफी शानदार हैं..

Airtel के 200 रुपये से कम कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स

Airtel का 179 रुपये वाला प्लान

Airtel ने 149 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर 179 रुपये कर दिया गया है. इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसके साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल, WYNK म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Airtel का 155 रुपये वाला प्लान

Airtel के 155 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की होगी. इसमें 1GB डेटा, फ्री कॉलिंग और 300 SMS फ्री मिलेंगे. इसके साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल, WYNK म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Vi के 200 रुपये से कम कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स

Vi का 179 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी, जिमसें अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं. इस प्लान के साथ बिंग ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे लाभ इस प्लान में शामिल नहीं हैं.

Vi का 199 रुपये वाला प्लान

यह प्लान 18 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. इस प्लान के साथ Vi Movies & TV का एक्सेस भी दिया जाता है.

Jio के 200 रुपये से कम कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स

Jio का 199 रुपये वाला प्लान

Jio के 199 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं. साथ ही यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioNews और JioSecurity समेत कई अन्य जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलता है.

Jio का 149 रुपये वाला प्लान

24 दिन वाले वैलिडिटी वाले इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 1GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *