दुखी मत होना मम्मी-पापा …बस इतना लिखकर फंदे पर झूल गई आठवीं की छात्रा

कोरबा। अकारण, या फिर मामूली सी बात पर जान देने की प्रवृत्ति इन दिनो शहरों से छोटे कस्बों और गांवों में भी देखने को मिल रही है। ऐसे ही एक मामले में छत्तीसगढ़ के कोरबा में 8वीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव सोमवार सुबह घर के कमरे में ही पंखे से लटका मिला है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन उसमें खुदकुशी का कारण नहीं लिखा गया है। लड़की अपने चाचा के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी। मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है। CSEB कॉलोनी निवासी सत्यनारायण सिदार सब इंजीनियर हैं। वे संतानहीन बताए गए हैं। जांजगीर जिले के मालखरौदा निवासी रोहित सिदार उनके रिश्तेदार हैं। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में सत्यनारायण उनकी 15 साल की बेटी प्रियांशी सिदार को ले आए थे। उन्होंने प्रियांशी का एडमिशन यहीं विद्युत गृह स्कूल में कराया था। वह 8वीं क्लास में पढ़ रही थी।

सुबह देर तक नहीं उठी, फिर… श्री सिदार के मुताबिक प्रियांशी ने सभी लोगों ने साथ में रात को खाना खाया। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई। उन्होंने बताया कि पत्नी भी टीचर है। वह पढ़ाने के लिए स्कूल चली गई, लेकिन प्रियांशी नहीं उठी। काफी समय बीतने के बाद भी जब प्रियांशी बाहर नहीं आई तो वह उसे बुलाने के लिए गए। दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने प्रियांशी को उठाने के लिए काफी आवाजें दीं, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। चुन्नी के सहारे पंखे से लटक रहा था शव दरवाजा नहीं खुलने पर अनिष्ट की आशंका से उन्होंने किसी तरह से दरवाजा खोला तो अंदर प्रियांशी का शव लटक रहा था। उसने अपनी चुन्नी से ही पंखे के सहारे फांसी लगा ली थी। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि अभी तक कि पूछताछ में पता चला है कि उसे कोई परेशानी नहीं थी। शव के पास से ही सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए कहा है कि तुम लोगों से दूर जा रही हूं, दुखी मत होना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *