रायपुर/बिलासपुर। रेलवे ने SECR जोन की 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। बिलासपुर मंडल के बेलपहाड़-हिमगिर सेक्शन में चौथी लाइन के कनेक्टिविटी के कार्य के लिए ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। वहीं जवाद चक्रवात के कारण भी ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार है :- रद्द होने वाली गाड़ियां :- 1) दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को हावडा़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 2) दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3) दिनांक 06 दिसम्बर 2021 को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 4) दिनांक 08 दिसम्बर 2021 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 5) दिनांक 07 दिसम्बर 2021 को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 6) दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 7) दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 8) दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।