CM भूपेश बघेल से मिले अभिनेता सोनू सूद… क्या है इसके पीछे का रहस्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में थे। वहां कोरोना काल में आमजन की मदद करने से चर्चा में आए अभिनेता सोनू सूद ने CM भूपेश बघेल से मुलाकात की। हालांकि इस मुलाकात के बारे में अब तक कांग्रेस पार्टी या फिर सोनू सूद दोनो में से किसी भी ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन फिर भी पांच राज्यों में आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। उल्लेख्सनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने श्री बघेल को यूपी में पार्टी का आब्जर्वर नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में एक लोकप्रिय अभिनेता से उनकी मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हाल में ऐसी खबरे भी आईं थीं कि सोनू जल्द ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि पंजाब में भी चुनाव है, इस लिहाज से कई पार्टियां सोनू को अपने पाले में लाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। बहरहाल यदि CM बघेल के प्रयासों से सोनू यदि कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करते हैं तो इसे श्री बघेल के लिए बड़ी उपलब्धि माना जाएगा। दिलचस्प वाकया भी :- हुआ यूं कि दिल्ली में एजेंडा आजतक कार्यक्रम के मंच से उतरते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की उसी मंच पर आते हुए बॉलीवुड अभिनेता श्री सोनू सूद से मुलाकात हो गई । श्री बघेल ने श्री सूद से कहा – “अब आप वास्तविक जीवन में हीरो हो गए हैं इसलिए अब विलेन का रोल मत कीजिएगा!” मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर वहां ठहाके तो लगे ही लेकिन सोनू सूद ने कहा – आप सही कह रहे हैं । उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इन दिनों फिल्मों में नायक की भूमिका के प्रस्ताव भी मिल रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *