रायपुर। नए वेरिएंट के खतरे के बीच प्रदेश में विदेशे से लौटने वाले यात्रियों की संख्या काम नहीं हो रही है। ताजा अपडेट के अनुसार बीते दिन विदेश यात्रा से 22 अन्य लोग छत्तीसगढ़ पहुंचे। वहीं हफ्तेभर में 239 लोगों छत्तीसगढ़ लौटे हैं।
इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग हर एक यात्री की सावधानी पूर्वक निगरानी कर रहा है। दूसरी ओर राजधानी समेत अन्य जिलों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में बेड बढ़ाने की तैयारी जोरो से चल रही है। राज्य में 9 लिक्विड ऑक्सीजन टैंक लगेंगे। इनमें रायपुर में 3 लिक्विड ऑक्सीजन टैंक लगाया जाएगा।