कोरोना के खिलाफ ये 15 दवाईयां कारगर! प्रोफेसर रमा पांडेय का दावा, सभी के परिणाम आए उत्साहवर्धक

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त प्रोफेसर रमा पांडेय ने कंप्यूटेशनल मॉडलिंग सॉफ्टवेयर के जरिए कोरोना वायरस पर 15 दवाइयों को प्रभावी बताया है। सभी के परिणाम उत्साहवर्धक हैं। उन्होंने दावा किया कि ये 15 उत्पाद कोरोना की संरचना को प्रभावित करने में कारगर हैं।

कोरोना वायरस की संरचना के मुताबिक इसमें एक स्पाइक प्रोटीन और दूसरी RNA है। इनमें सबसे अधिक प्रभावी एन फेनिल-नेफ्थो और एन-नेफ्थिल बेंजो हैं, जिनका इस्तेमाल करके कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है।

डा. रमा के इस शोध को USA के प्रतिष्ठित जर्नल एल्सेवियर ने प्रकाशित किया है। वहीं केंद्र सरकार ने सबसे प्रभावी दो उत्पादों पर आगे शोध कराने के लिए 80 लाख रुपए का प्रस्ताव दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *