राजधानी भोपाल में पत्नी ने अपने आशिक के प्यार में इतना पागल हो गई कि उसका साथ पाने के लिए पत्नी ने अपने पति की ही हत्या कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने पुलिस से भागने के बजाय उसका शव लेकर थाने पहुंच गई. जहां पर पुलिस वाले भी पति की खून से लथपथ शव को देखकर दंग रह गए. साथ ही इसके बाद थेन में हड़कंप मच गया. पत्नी का पति का शव थेन ले पहुंचने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पत्नी का प्रेमी के साथ मिलकर पति के हत्या का मामला कटारहिल्स थाने का है. पुलिस ने इस मामले के बारे में बताया कि कटारहिल्स थाना निवासी धनराज मीणा अपनी पत्नी संगीता के साथ रहते थे. धनराज मीणा की हत्या उनकी पत्नी ने अपने प्रेमी आशीष पांडेय के साथ मिलकर की है. जिसके बारे में आरोपी पत्नी ने पुलिस थाने पहुंच स्वयं बताया. पुलिस ने यह भी बताया कि पत्नी और उसका प्रेमी दोनो मिलकर मृतक धनराज का शव कार में लेकर थाने पहुंचे.
पुलिस के अनुसार धनराज की पत्नी संगीता और उसका प्रेमी आशीष ने उनका शव एक बोरी में भरा. उसके बाद उन्होंने पति के शव को कार की डिग्गी में रखकर थाने लेकर आए. शव को थाने लाने के बाद उन्होंने हत्या के बारे में बताया. जिसके बाद इस मामले की जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पति के शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.