भूपेश कैबिनेट के फैसले, शिक्षक पदों की भर्ती में छूट, बढ़ाया किसानों की बारदाने की कीमत, देखें बड़े निर्णय

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ​कई बड़े फैसले लिए हैं। भूपेश सरकार ने किसानों की बारदाने की कीमत बढ़ाकर बड़ी सौगात दी है। सीएम ने बारदाने की कीमत 18 से बढ़ाकर 25 रुपए किया है।

इसके अलावा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत राशनकार्ड धारियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण का अतिरिक्त राशन देने का निर्णय लिया गया है।

देखें भूपेश कैबिनेट के फैसले
– शैक्षणिक संस्थाओं में संचालित बसों के टैक्स में छूट देने का फैसला।
– 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक टैक्स में रहेगी छूट।
– टैक्स में छूट के चलते सरकार पर आएगा 223.58 करोड़ रुपये का व्ययभार।
– अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में सहायक शिक्षक पद पर भर्ती पर छूट।
– सरगुजा संभाग और कोरबा जिले में स्थानीय निवासी होने की शर्त पर छूट।
– नगर निगम क्षेत्र की जमीन RDA को 1 रुपये स्क्वेर फ़ीट की दर से देने का फैसला।
– 161 एकड़ जमीन RDA को दे जाएगी ।
– आबकारी उपनिरिक्षको की भर्ती में एक बार आयु सीमा में छूट।
– राइसमिलर को कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि को 120 रुपये किये जाने का निर्णय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *