पीएम मोदी आज करेंगे विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, 500 से ज्यादा बड़े संत- महात्मा की होगी विशेष मौजूदगी

काशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा धार तक बनकर तैयार काशी विश्वनाथ धाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकार्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभ मुर्हूत में संत-महात्माओं, गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बाबा विश्वनाथ का धाम लोक को अर्पित करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए देशभर के मठ-मंदिरों में समारोह का सजीव प्रसारण होगा। लोकार्पण से पूर्व धाम सुंगधित फूलों से गमक उठा। शाम को रंग-बिरंगे झालर व फसाड लाइटों में परिसर की अद्भुत छटा निखर उठी।

दो वर्ष 9 माह नौ दिन में हुआ धाम का निर्माण

काशी विश्वनाथ धाम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 मार्च 2019 को किया था। अब 13 दिसम्बर को लोकार्पण करने पहुंच रहे है। 445 करोड़ रुपये की परियोजना को रिकॉर्ड समय दो वर्ष 9 माह नौ दिन पूरा किया गया है। निर्माण के लिए 320 भवनों को क्रय किया गया। जिसमें 498 करोड़ रुपये लागत आयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *