आज किसानों को संबोधित करेंगे PM मोदी, जीरो बजट वाली खेती का देंगे मंत्र; BJP करेगी LIVE टेलीकास्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में हो रहे प्राकृतिक और शून्य बजट खेती पर चल रहे शिखर सम्मेलन में गुरुवार को देशभर के किसानों और वैज्ञानिकों को संबोधित करेंगे। प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन 14 दिसंबर को शुरू हुआ और 16 दिसंबर को समाप्त होने वाला है। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे समापन सत्र के दौरान किसानों को संबोधित करेंगे।

भाजपा नेता ने आगे बताया कि वर्तमान में उपलब्ध विवरण के अनुसार, 9,500 मंडलों में स्क्रीन लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काम कर रहे हैं। हम प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर विचार कर रहे हैं ताकि किसानों की उत्पादन लागत कम हो और आय बढ़े।”

उन्होंने कहा, “एक बड़ा क्रांतिकारी बदलाव आने वाला है, जिससे किसानों को फायदा होने वाला है। देश भर में अलग-अलग जगहों पर बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के संबोधन में तालियां बजाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *