रविवार को भूलकर भी न करें इन चीजों की खरीदारी, घर में रहती है पैसों की तंगी

नई दिल्ली: सूर्य की उपासना के लिए रविवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है. कुंडली के दोष से छुटकारा पाने के लिए भी रविवार के दिन खास उपाय किए जाते हैं. इसके अलावा मान्यता है कि इस दिन सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए व्रत करना भी लाभकारी होता है. आमतौर पर रविवार छुट्टी का दिन होता है. इस दिन अधिकांश लोग खरीदारी करना पसंद करते हैं. लेकिन ज्योतिष के मुताबिक रविवार के दिन कुछ चीजों को खरीदना निषेध है.

रविवार के दिन इन चीजों को खरीदना है अशुभ

रविवार के दिन ज्यातर लोग शॅापिंग करना पसंद करते हैं. लेकिन ज्योतिष के मुताबिक रविवार के दिन लोहे का सामान खरीदना अशुभ है. इसे खरीदने से आर्थिक नुकासान होता है. साथ ही देवी लक्ष्मी घर से चली जातीं हैं. इसके अलावा इस दिन हार्डवेयर, गाड़ी के सामान, फर्नीचर, घर बनाने की वस्तुएं और गार्डेनिंग के सामान भी नहीं खरीदना चाहिए.

रविवार के दिन क्या न करने की है मनाही

रविवार के दिन नमक नहीं खाना चाहिए. क्योंकि इसके सेहत पर असर पड़ता है. इसके साथ ही काम में बाधा आती रहती है. रविवार के दिन काले, नीले, भूरे और ग्रे रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए. रविवार के दिन तांबें की चीजें नहीं बेचनी चाहिए. रविवार के दिन बाल कटवाने से कुंडली का सूर्य कमजोर होता है. इसलिए रविवार के दिन बाल कटवाने से परहेज करना चाहिए. इसके अलावा रविवार के दिन मांस और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन शनि से संबंधित चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. वहीं रविवार के दिन लाल रंग की वस्तुएं, वॅालेट, कैंची, गेहूं आदि वस्तुओं खरीदना शुभ माना गया है. मान्यता है कि रविवार के दिन इन चीजों को खरीदने से घर में बरकत रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *