छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव, मतदान केंद्रों में उमड़ रही भीड़, कोंटा-सुकमा में सबसे ज्यादा 21.70 प्रतिशत वोटिंग

Nagriya nikay chunav chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों में सुबह 8 से वोटिंग जारी है, जो शाम पांच बजे तक चलेगी। ​वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। कड़ाके के ठंड के बीच मतदान केंद्रों में वोटरों की भीड़ उमड़ रही है।

15 निकायों में वोटिंग प्रतिशत पर नजर डाले तो सबसे ज्यादा 21.70 प्रतिशत वोटिंग कोंटा, सुकमा में पड़ा है। वहीं सबसे कम राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में 1.27 वोटिंग हुई है। फिलहाल अभी मतदान केंद्रों में लोगों की भारी भीड़ है।

Nagriya nikay chunav chhattisgarh : बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस-भाजपा और निर्दलीय के रूप में कुल 1345 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 370 वार्ड में चुनाव के लिए 1 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं सुरक्षा में हर एक मतदान केंद्र में 4 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

देखें वोटिंग प्रतिशत
शुरूआती 1 घंटे में 15 निकायों में मतदान का प्रतिशत
बीरगांव- 7.25
बेमेतरा मारो -4.66
भिलाई – 1.52
रिसाली-3.64
जामुल -2.81
चरोदा -2.25
रायगढ़ 5.87
सूरजपुर प्रेमनगर -15.98
बैकुंठपुर कोरिया 11.14
राजनांदगांव खैरागढ़ 1.27
नरहरपुर कांकेर 19.64
कोंटा सुकमा -21.70
भैरमगढ़ बीजापुर-14.80
भोपालपट्टनम 14.14

यहां इतने प्रत्याशी मैदान में

चार नगर निगम बीरगांव, भिलाई, चरोदा और रिसाली में 809 प्रत्याशी मैदान में है। इसी तरह पांच नगर पालिका बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा ,खैरागढ़ , जामुल, सारंगढ़ और 6 नगर पंचायत प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपटनम और मारो में कुल 536 प्रत्याशी हैं। इन जगहों पर मतदान के लिए 12 हजार से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसी तरह मतदान के लिए 18 प्रकार की पहचान पत्र का उपयोग मतदाता कर सकेंगे। कोविड पेशेंट भी पीपी किट पहनकर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कोरोना संकट को देखते हुए मतदान केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मी को भी तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *