रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने आज गोपालकों, स्व सहायता समूहों और गौठान समितियों को 3 करोड़ 93 लाख रुपए का भुगतान किया। वहीं, उन्होंने मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आलकमान से मुलाकात का समय मिले, तो इस संबंध में आगे बात होगी।
सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान रमन सिंह के अधिकारियों को चेतावनी देने वाले बयान पर कहा कि वो अपनी हार के डर से खीजे हुए हैं, इसी कारण अपना आपा खो रहे हैं। रमन सिंह का असली चेहरा अब सामने आया है।
उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान हुए हैं। हमें अपनी जीत की पूरी संभावना और हम जीतेंगे। कोयला खनन पर अशोक गहलोत के कथित पत्र को लेकर कहा अभी हमें जानकारी नहीं, मुझे पता चलेगा तो मैं देखूंगा।