दिल्ली. छत्तीसगढ़ में होने वाले चित्रकोट उपचुनाव (Chitrkoot By Election) के रण में दिग्गजों का जमावड़ा है. सभी पार्टी अपनी जीत का दावा करते नजर आ रही हैं. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) बस्तर के चित्रकोट में चुनाव प्रचार से लौटकर सीधे लखनऊ (Lucknow) के लिए रवाना हो गए थे. उत्तर प्रदेश की 4 विधानसभा में उन्होंने सघन दौरा किया. इसके बाद मुख्यमंत्री शुक्रवार को हरियाणा (Haryana) का दौरा करेंगे. इस दौरन दिल्ली (Delhi) में चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
सीएम भूपेश बघेल ने किया दावा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो राज्यों में होने वाले विधानसभा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में चौकाने वाले नतीजे आएंगे. हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में जनता परिवर्तन के मूड है. कांग्रेस को चुनाव में ‘पाना’ ही पाना है. तो वहीं चित्रकोट उपचुनाव में सीएम बघेल ने जीत का दावा किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकोट हमारी सीट थी. इस बार 20 हजार वोट से कांग्रेस की यहां पर जीत हासिल करेगी.
विपक्ष पर साधा निशाना
भाजपा पर पलटवार करते हुए cm भूपेश बघेल ने कहा कि सावरकर का जन्म 1883 हुआ था. आज़ादी की लड़ाई 1857 की कैसे उन्होंने शुरू की. भाजपा सिर्फ झूठ बोल रही है और इतिहास बदलने की बात कर रहे है. ऐसा ही इतिहास भाजपा लिखेगी.
सीएम बघेल ने कहा कि सावरकर ने एक दर्जनों बार अंग्रेजों से माफी मांगी है. काला पानी की सजा दूसरों को भी हुई थी, किसी ने माफी नहीं मांगी थी. पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि स्पष्ट करें कि उनका राष्ट्रवाद क्या है. हिटलर, मुसोलनी से क्या इनका राष्ट्रवाद प्रभवित है. उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रवाद गांधी का है, सत्य और अहिंसा वाला है. असहमति का भी इसमें स्थान है. भाजपा का राष्ट्रवाद आयातित है, जर्मन और इटली से प्रभावित है.