रायपुर: सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़वासियों को आज एक और बड़ी सौगात देंगे। दरअसल सीएम भूपेश बघेल आज एक ऐसी सुविधा का शुभारंभ करने जा रहे हैं, जिससे आपको भवन अनुज्ञा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। ऑनलाइन सेवा की शुरुआत के बाद वेबसाइट में आवेदन कर भवन अनुज्ञा प्राप्त किया जा सकेगा।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल आज भवन अनुज्ञा के लिए ऑनलाइन सेवा की शुरुआत करेंगे। ऑनलाइन सेवा शुरू होने के बाद 5 हजार वर्ग फीट तक भवनों के लिए वेबसाइट में आवेदन कर अनुज्ञा प्राप्त किया जा सकेगा।