रायपुर, छत्तीसगढ़। राज्य में कोरोना की रफ्तार फिर तेज होने के बाद कोविड केयर सेंटर्स को फिर से शुरू करने की कवायद हो रही है। फुंडहर चौक स्थित कोविड केयर सेंटर एक बार फिर से शुरू होगा।
फुंडहर कोविड सेंटर में 250 बेड की व्यवस्था रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।
बता दें प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। मंगलवार को प्रदेश में 1059 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2977 हो गई है। आज 35 हजार 705 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 1059 पॉ़जिटिव मिले है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 2.97 प्रतिशत पर पहुंच गई है।